¡Sorpréndeme!

Uttarakhand : सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM Pushkar Dhami का Exclusive Interview | Pahad Prime

2022-06-29 22 Dailymotion

30 जून को धामी सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं....इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत की है....और सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड को साझा किया है....सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि, 100 दिन में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए....और ये 100 दिन हमारे समर्पण, संकल्प और प्रयास के हैं जो लगातार जारी है....एबीपी गंगा संवाददाता विनोद कुमार से सीएम पुष्कर धामी की EXCLUSIVE बातचीत आपको सुनवाते हैं....